'मेरे बाल खींचे, बॉयफ्रेंड को पीटा', गोरी नागोरी पर जीजा ने किया था हमला, सुनाई आपबीती

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

28 मई 2023

मशहूर डांसर और बिग बॉस फेम गोरी नागोरी संग हाल ही में मारपीट करने की खबरें सामने आई थीं. गोरी ने अब दावा किया है कि उनके साथ ये हरकत उनके जीजा ने ही की थी. 

गोरी नागोरी ने सुनाई आपबीती

गोरी नागोरी ने अपने जीजा (बहन के पति) और उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने मिलकर उनपर हमला किया था. 

दरअसल, गोरी 22 मई को अजमेर के किशनगढ़ में अपनी छोटी बहन की शादी अटेंड करने पहुंची थीं. 

गोरी के साथ उनके बॉयफ्रेंड सनी चौधरी और टीम भी मौजूद थी. निकाह के बाद जब गोरी की बहन की विदाई होने लगी, तो जीजी समेत कुछ लोगों ने उनके बॉयफ्रेंड पर हमला कर दिया.

गोरी संग भी मारपीट की गई. गोरी ने अब TOI को दिए इंटरव्यू में अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया है. 

गोरी ने कहा- मैं अपनी बहन की शादी अटेंड करने आई थी. हम सभी खुश थे और यासमीन की विदाई की तैयारी कर रहे थे.

सनी और बाकी लोग डांस कर रहे थे. लेकिन तभी अचानक मेरे जीजा जी और उनके दोस्त सनी से लड़ाई करने लगे.

मैंने जब बीच में आने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे बाल भी खींच लिए. मैं अभी भी शॉक्ड हूं. 

लोकल पुलिस स्टेशन ने हमारी शिकायत भी दर्ज नहीं की, बल्कि मुझे बोला गया कि ये तो घर का मामला है.

गोरी अब दिल्ली आ चुकी हैं, लेकिन वो मामले की शिकायत दर्ज कराने दोबारा किशनगढ़ लौट सकती हैं.