14 December 2022 Photo/Video Credit: Instagram

शहनवाज बने 'गोपी बहू' के दूल्हा, फैन्स ने पूछा- चिराग लेकर इन्हें ढूंढा?

टीवी की फेमस गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी को उनका जीवनसाथी मिल गया है. 

बीते दिन ही उनकी हल्दी-मेहंदी की वीडियोज और फोटोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. 

देवोलीना की शादी के पोस्ट देखकर लोग हैरान रह गए थे, क्योंकि शोबिज वर्ल्ड में इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी. 

वहीं फैंस ये सोचने में लगे थे कि आखिर कौन है वो जिससे देवोलीना ने शादी की है, क्योंकि फोटोज में सिर्फ एक्ट्रेस ही दिख रही थीं. 

फाइनली फैंस के बीच पनपे सस्पेंस को खत्म करते हुए देवोलीना ने बताया कि उनके पति कौन हैं. 

देवोलीना ने पति के साथ शादी की फोटोज शेयर कर कहा- मैं प्राउडली कह सकती हूं कि मेरी शादी हो गई है. 

मैं चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. तुम मेरी हर दर्द और दुआ का जवाब हो. आई लव यू शोनू.

देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की है. ये जानकर जहां फैंस खुश हो रहे हैं, वहीं कई लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. 

देवोलीना लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने सिर पर कढ़ाई किया हुआ दुपट्टा मैच किया था.