बधाई हो जी, लख लख बधाई हो. आखिरकार वो गुडन्यूज आई जिसका सभी को इंतजार था. यूट्यूबर अरमान मलिक फिर पिता बने हैं.
जी हां. अरमान मलिक अभी तक जहां बच्चा होने का प्रैंक खेल रहे थे. अब वे सचमुच दूसरे बच्चे के पिता बन गए हैं.
एक्टर की दूसरी पत्नी कृतिका मां बन गई हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है या बेटे को, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
अरमान ने इंस्टा पर ये गुडन्यूज शेयर की है. उन्होंने लिखा- फाइनली गोलू बनी मां. कोई अंदाजा, लड़का हुआ या लड़की? दोनों आप लोगों की दुआओं से बिल्कुल ठीक हैं.
एक्टर का ये पोस्ट शेयर करना था और लोगों के बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा. कृतिका के मां बनने पर सब खुश हैं.
ये कृतिका का पहला बच्चा है. इससे पहले उनके तीन मिसकैरिज हो चुके हैं. आखिरकार उन्हें इलाज के बाद मां बनने का सुख मिला.
कृतिका को कमजोर ओवरी होने की वजह से दिक्कत आ रही थी. बार-बार उनके मिसकैरिज हो रहे थे.
कृतिका तो मां बन गईं. अब एक्टर की पहली पत्नी पायल की बारी है. पायल के जुड़वा बच्चे होने हैं.
फैंस कृतिका की स्पीडी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं. साथ ही बेबी की पहली झलक का इंतजार भी.