सलमान देंगे गुडन्यूज, 2 हफ्ते और एक्सटेंड होगा बिग बॉस, लगेगा रोमांस का तड़का!

28 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गुडन्यूज! अगर आप बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के फैन बन गए हैं, तो ये खुशखबरी आपका दिन बना देगी.

BB OTT 2 को मिला एक्सटेंशन?

बिग बॉस फैनक्लब द खबरी का दावा है कि शो फिर से एक्सटेंड होने वाला है. 6 हफ्तों का ये शो पहले भी एक्सटेंशन ले चुका है.

द खबरी के ट्वीट के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी को 2 और हफ्तों के लिए बढ़ाया जाएगा क्योंकि ये सीजन ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो रहा है.

शो के अच्छा परफॉर्म करने की वजह इसकी अच्छी कास्टिंग है. अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और एल्विश यादव ने शो में हंगामा मचा रखा है.

खबरें हैं शो की लगातार बढ़ रही पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने शो को फिर से एक्सटेंड करने का फैसला किया है.

शो की क्रिएटिव टीम एल्विश-मनीषा और अभिषेक-मनीषा का ट्रैक बनने की कोशिश में है. एल्विश और अभिषेक दोनों के लिए मनीषा अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं.

इसलिए मेकर्स चाहते हैं इस ट्विस्ट को अच्छे से भुनाना. खैर, अभी तक मेकर्स की तरफ से शो के एक्सटेंशन की बात को कंफर्म नहीं किया गया है.

अगर शो एक्सटेंड होता है तो बीबी फैंस को बड़ी ट्रीट मिलेगी. ये सीजन वाकई में लोगों को पसंद आ रहा है.

बीबी हाउस में यूट्यूबर्स ने गदर मचा रखा है. गेम हर दिन रोमांचक होते जा रहा है, अभिषेक मल्हान के शो जीतने के काफी चांस हैं.