29 April, 2023 PC: Instagram

दूसरी बार मां बनेंगी अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कपल ने नहीं रचाई शादी

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं गैब्रिएला

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को बहुत-बहुत बधाई.  गैब्रिएला ने फैंस संग बड़ी खुशखबरी शेयर की है. 

Pic Credit: Getty Images

गैब्रिएला दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है. 

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स नई तस्वीरों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. फ्लोई गाउन में बेबी बंप पकड़े गैब्रिएला स्टनिंग लग रही हैं. 

गैब्रिएला ने अपने लुक को ओपन हेयर और न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. 

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के मैटरनिटी शूट पर उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन रामपाल ने हार्ट इमोजी के साथ प्यार लुटाया है. 

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, एमी जैक्सन मलाइका अरोड़ा समेत तमाम सेलेब्स गैब्रिएला को दूसरी बार मां बनने के लिए बधाई दे रहे हैं. 

फैंस भी अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स पर प्यार लुटा रहे हैं. गैब्रिएला के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर ने उनके तमाम फैंस को खुश कर दिया है. 

लेकिन गैब्रिएला का कैप्शन फैंस को थोड़ा कंफ्यूज कर रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- रियलिटी या AI? 

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स करीब 4-5 सालों से एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं. पिछले साल अगस्त में कपल ने अपनी चौथी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. 

अर्जुन और गैब्रिएला का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरिक है. हालांकि, अर्जुन और गैब्रिएला ने अभी तक एक दूसरे से शादी नहीं रचाई है. 

अर्जुन रामपाल का पहली पत्नी मेहर जेसिया से तलाक हो चुका है. उनकी पहली पत्नी से दो बेटियां भी हैं. 

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला की बात करें तो दोनों एक दूसरे संग बिना शादी के ही खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. दूसरे बेबी के लिए कपल को ढेर सारी बधाई.