11 Jan 2023

प्रेग्नेंट हैं रामचरण की पत्नी, Golden Globes में पहनी साड़ी, सादगी ने जीता दिल

फिल्म RRR का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में डंका बजा. यहा RRR की टीम के देसी स्वैग ने फैंस का दिल जीता. 

इवेंट में ज्यादातर स्टार्स का इंडियन लुक दिखा. रामचरण और राजामौली, दोनों स्टार्स की पत्नियों ने साड़ी पहनी.

रामचरण की पत्नी उपासना की सिंपलिसिटी की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

उपासना ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर लाइम ग्रीन प्रिंटेड साड़ी पहनी. उनका लुक बेहद सिंपल था.

टिपिकल ट्रैडिशनल इंडियन लुक में उपासना दिखीं. छोटी सी बिंदी, ईयरिंग्स, मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयरडो में वे छा गईं.

रामचरण और उपासना बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. उपासना प्रेग्नेंट हैं.

उपासना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. बच्चे के आने से पहले RRR टीम को अवॉर्ड मिलना उनके लिए बड़ी खुशी की बात है.

जूनियर एनटीआर की पत्नी का ग्लैमरस लुक दिखा. वे स्लीवलेस गाउन में नजर आईं.

इवेंट में रामचरण और जूनियर एनटीआर सूटेड बूटेड लुक में नजर आए. दोनों स्टार्स डैशिंग दिखे.

राजामौली भी ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखे. पूरी RRR टीम को इस सक्सेस के लिए बधाई.