60 साल की उम्र में जीता Golden Globe Awards, पूरी दुनिया में छा गईं एक्ट्रेस
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दुनियाभर के सितारों का टशन दिखा. अवॉर्ड नाइट में दो एक्ट्रेसेज ने लाइमलाइट लूटी.
60 साल के पार इन दो एक्ट्रेसेज ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की ट्रॉफी अपने नाम की.
जिस उम्र में स्टार्स बैकफुट पर आ जाते हैं, उम्र की इस दहलीज पर इन दोनों एक्ट्रेसेज ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
मलेशियन एक्ट्रेस मिशेल योह (Michelle Yeoh) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. फिल्म Everything Everywhere All at Once के लिए उन्हें ये अवॉर्ड मिला.
मिशेल 60 साल की हैं. मगर उनकी फिटनेस को देख आप गच्चा खा जाएंगे. उन्होंने खुद को अच्छे से मेंटेन किया हुआ है.
अवॉर्ड नाइट में मिशेल के बाद अमेरिकन एक्ट्रेस Jennifer Audrey Coolidge ने लाइमलाइट लूटी.
जेनिफर को टेलीविजन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
जेनिफर को ब्लैक कॉमेडी ड्रामा टीवी सीरीज 'द व्हाइट लोटस' में उनकी उम्दा अदाकारी के लिए सम्मानित किया गया है.
जेनिफर की उम्र 61 साल है. बावजूद इसके उनकी फिटनेस जबरदस्त है. वे रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.
जेनिफर और मिशेल दोनों ही टैलेंटेड हैं. भले ही वे 60 के पार हैं, पर फिटनेस और ब्यूटी में यंग एज हीरोइनों को टक्कर देती हैं.