कौन है गोल्डन बॉय? गले नहीं जूते में भी पहनता है सोना

28 Nov, 2022

पुणे के गोल्डन बॉय सनी नानासाहेब वाघचौरे बिग बॉस में एंट्री करने वाले हैं.

वे सोने की भारी भरकम चेन, शर्ट, घड़ी, ब्रेसलेट, रिंग्स, कड़े, शूज पहनकर चलते हैं.

दर्जनों किलो सोना पहनने वाले सनी की लाइफस्टाइल देख भौचक्के रह जाएंगे.

सनी को गोल्ड इतना पसंद है उनकी ऑडी से आईफोन तक सब गोल्डन है. 

वे 2.5 से तीन किलो की गोल्डन ज्वेलरी हमेशा पहनते हैं. बॉलीवुड  स्टार्स भी उनके फैन हैं.

सनी की अमीरी देख कपिल शर्मा भी दंग रह गए थे. वे कई सेलेब्स को जानते हैं.

पुणे में सनी का सिक्का चलता है. इवेंट्स में वे गोल्डन कार लेकर पहुंचते हैं.

सनी ने ज्वेलरी की सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड्स भी लगा रहे हैं. वे अपने साथ दो बॉडीगार्ड्स रखते हैं.

सनी को जिम का भी शौक है. वे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं.