सिंगर के कॉन्सर्ट में मारपीट, लड़कियों ने नोचे एक दूसरे के बाल, Video

3 OCT 2023

Credit: Ankit Tiwari Instagram

सिंगर अंकित तिवारी के कॉन्सर्ट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर कई मीम्स बन रहे हैं. 

मारपीट का वीडियो वायरल

Credit: Ankit Tiwari Inatagram

वीडियो में कुछ लड़कियां एक दूसरे के बाल नोचते हुए लड़ रही हैं, मारपीट तक कर रही हैं. 

Credit: Social media

ये वीडियो वायरल कर यूजर्स ने लिखा- पापा की परियां, अंकित तिवारी जी का स्वागत करते हुए. 

Credit: Screenshot

वीडियो बिहार के कटिहार का है. जहां अंकित को शहर के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर बुलाया गया था. 

अंकित ने वहां मंच पर अपने कई हिट सॉन्ग गाए. उन्हें सुनने के लिए सैंकड़ों लोग वहां पहुंचे थे. 

लेकिन इस दैरान इंवेट में कुछ ऐसा हुआ कि भगदड़ मच गई और दो लड़कियों को कैट फाइट करते हुए देखा गया.

दोनों लड़कियां एक- दूसरे के बाल खींचती और मारती- पीटती दिखाई दीं. मामला बढ़ता देख लोगों ने बीच- बचाव की कोशिश की.

खबरों की मानें तो, इस वजह से अंकित की परफॉर्मेंस बीच में रोक दी गई थी. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

अंकित 'सुन रहा है ना तू क्यों रो रहा हूं मैं', 'तेरी गलियां तेरी गलियां'  'तुम ही हो' जैसे कई मशहूर गाने के लिए फेमस हैं.