सिंगर अंकित तिवारी के कॉन्सर्ट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर कई मीम्स बन रहे हैं.
Credit: Ankit Tiwari Inatagram
वीडियो में कुछ लड़कियां एक दूसरे के बाल नोचते हुए लड़ रही हैं, मारपीट तक कर रही हैं.
Credit: Social media
ये वीडियो वायरल कर यूजर्स ने लिखा- पापा की परियां, अंकित तिवारी जी का स्वागत करते हुए.
Credit: Screenshot
वीडियो बिहार के कटिहार का है. जहां अंकित को शहर के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर बुलाया गया था.
अंकित ने वहां मंच पर अपने कई हिट सॉन्ग गाए. उन्हें सुनने के लिए सैंकड़ों लोग वहां पहुंचे थे.
लेकिन इस दैरान इंवेट में कुछ ऐसा हुआ कि भगदड़ मच गई और दो लड़कियों को कैट फाइट करते हुए देखा गया.
दोनों लड़कियां एक- दूसरे के बाल खींचती और मारती- पीटती दिखाई दीं. मामला बढ़ता देख लोगों ने बीच- बचाव की कोशिश की.
खबरों की मानें तो, इस वजह से अंकित की परफॉर्मेंस बीच में रोक दी गई थी. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
अंकित 'सुन रहा है ना तू क्यों रो रहा हूं मैं', 'तेरी गलियां तेरी गलियां' 'तुम ही हो' जैसे कई मशहूर गाने के लिए फेमस हैं.