फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
4 दिसंबर 2022
बिकिनी ब्लाउज में 'अरबाज की गर्लफ्रेंड' का अजीब पोज, यूजर बोले- कहां देख रही हो?
जॉर्जिया एंड्रियानी ने न्यू फोटोशूट से कहर बरपा दिया है. लेकिन फैंस जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस ट्रोल भी हो रही हैं.
जॉर्जिया ने नई फोटोज शेयर की हैं, जहां पर्पल ड्रेस में उनका लुक काफी सिजलिंग लग रहा है.
बिकिनी ब्लाउज के साथ सैटिन प्लीट स्कर्ट में जॉर्जिया किसी मरमेड से कम नहीं लग रही हैं.
खुले स्ट्रेट बाल, गले में चोकर नेकलेस पहने जॉर्जिया ने स्मोकी आई मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया है.
फोटोज पोस्ट कर जॉर्जिया ने हिंदी में कैप्शन दिया - हैप्पी रविवार.
फैंस उनके इस लुक को देखकर काफी इम्प्रेस नजर आए. किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल कहा तो किसी ने गॉर्जियस.
वहीं कुछ यूजर्स उन्हें उनके पोज के लिए ट्रोल कर कह रहे हैं- कहां देख रही हो आप?
दरअसल, पोज में जॉर्जिया ने अपने आंखों से एक्प्रेशन ना देते हुए, ब्लैंक रखा है. जो यूजर्स को फनी लग रहा है.
अरबाज खान और जॉर्जिया एक दूसरे को पांच साल से डेट कर रहे हैं.
ये भी देखें
सीरियस सीन में पड़ा थप्पड़, नहीं रुकी अक्षय की हंसी, करीना संग दे रहे थे शॉट
कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल
कोहली को 'जोकर' बुलाने वाले राहुल का TV पर उड़ता है मजाक, रियलिटी शोज में उड़ी खिल्ली
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर