'गोपी बहू' ने गुपचुप रचाई शादी, पति की बांहों में दिखी नई नवेली दुल्हन, कौन है दूल्हा?

21 AUG 2025

Photo: Instagram @gia_manek

बधाई हो! टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक ने 21 अगस्त को शादी कर ली है. उन्होंने इंस्टा पर फोटो शेयर कर अपने शादीशुदा होने की जानकारी दी है.

जिया मानेक ने की शादी

Photo: Instagram @gia_manek

जिया ने वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने एक्टर वरुण जैन को अपना हमसफर बनाया है.

Photo: Instagram @gia_manek

वेडिंग फोटोज में जिया गोल्डन सिल्क साड़ी में सजी धजी दिखीं. मांग टीका, नेकलेस, चूड़ियां पहने जिया नजर आईं. उन्होंने बालों में गजरा लगाया हुआ है.

Photo: Instagram @gia_manek

उनके पति वरुण ने भी लाइट गोल्डन शेरवानी पहनी है. तस्वीरों में दोनों रोमांटिक पोज देते दिखे. वरुण ने जिया को अपनी बांहों में लिया हुआ है.

Photo: Instagram @gia_manek

वे साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. फैंस कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि कपल ने सिंपल वेडिंग की है.

Photo: Instagram @varunnjain

कैप्शन में जिया ने लिखा- भगवान, गुरु की कृपा और सभी के प्यार से हम हमेशा के लिए साथ हो गए हैं. हाथों में हाथ, दिल से दिल.

Photo: Instagram @gia_manek

हम दो दोस्त थे, जो आज पति-पत्नी बन गए हैं. हम अपने सभी चाहने वालों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं.

Photo: Instagram @varunnjain

मिस्टर और मिसेज के रूप में जिंदगी भर की खुशी, रोमांच, यादों और साथ का वेलकम करते हैं. #bhutashuddhiwedding #isha #gratitude

Photo: Instagram @gia_manek

जिया और वरुण ने भूत शुद्धि विवाह किया है. ये योगिक विवाह पद्धति है. इसमें पाचों तत्व- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश को शुद्ध और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाता है. कपल देवी लिंगा भैरवी का आशीर्वाद लेता है.

Photo: Instagram @gia_manek

जिया शो 'साथ निभाना साथिया' से फेमस हुई थीं. उन्होंने जिनी और जूजू, तेरा मेरा साथ रहे, मनमोहिनी में काम किया है. उनके पति वरुण भी टीवी इंडस्ट्री से हैं. वो शो 'गुम है किसी के प्यार में' दिखे थे.

Photo: Instagram @varunnjain