सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी 20 साल आगे बढ़ने जा रही है. लीप के बाद शो में दर्शकों नई कास्ट देखने को मिलेगी.
बड़े शो में एक्ट्रेस को मिला ब्रेक
20 साल के लीप के बाद सवी जोशी के किरदार में भाविका शर्मा नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में 'परवरिश' शो से की थी.
भाविका पिछले 8 साल के अच्छे रोल के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. आखिर एक्ट्रेस की मेहनत रंग लाई. इंतजार खत्म हुआ और उन्हें स्टार प्लस के पॉपुलर शो में बड़ा रोल मिला है.
भाविका को टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘मैडम सर’ में छोटी, मगर महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था.
‘मैडम सर’ शो को गुडबाय कहने के बाद भाविका ने कहा कि शो में उन्हें अपनी ग्रोथ नहीं दिख रही थी. इसलिए उन्होंने इसे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया.
भाविका अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक बार उन्होंने कहा था, एक्ट्रेसेस रियलिटी शो के जरिये फेमस होना चाह रही हैं, लेकिन हो नहीं पाएंगी.
वहीं अब भाविका ‘गुम है किसी के प्यार में’ में लीड रोल निभाने जा रही हैं. शो को पहले ही ट्रोल किया जा रहा है.
अब तक ‘गुम है किसी के प्यार में’ विराट (नील भट्ट) और सई (आयशा सिंह) की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है.
अब देखना होगा कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ की नई स्टार कास्ट दर्शकों का दिल कितना जीतती है.