7 APRIL 2024
Credit: Instagram
गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर ने 9 महीने पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है.
लेकिन अब उनके पति आदित्य कपाड़िया को दूसरे बच्चे की चाहत होने लगी है. कपल के बीच इस बात को लेकर एक मीठी सी जंग भी छिड़ गई है.
आदित्य चाहते हैं कि वो अपने नन्हे से कृषाय के लिए एक भाई या बहन ले आए. लेकिन तन्वी ऐसा नहीं चाहतीं.
तन्वी ने एक वीडियो शेयर कर इस हाल को बयां किया कि कैसे कपल के बीच रविवार को अक्सर ये बातें होती है.
हालांकि ये एक बेहद फनी वीडियो है...इसे पोस्ट कर तन्वी ने लिखा कि हमारी रविवार के दिन कुछ ऐसी बातें होती हैं.
वीडियो में दोनों मजेदार तरीके से एक दूसरे से अपना तर्क देते दिखते हैं. जहां आदित्य दूसरे बच्चे की बात कहते हैं तो तन्वी कहती हैं पहले कृषाय को संभालो.
आदित्य बोलते हैं कौन सी बड़ी बात है, संभाल लेंगे. तो तन्वी जवाब देती हैं पूरा दिन कर के दिखाओ पहले.
कपल के इतनी जरूरी बात को इतना फनी अंदाज से कहने के तरीके को फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं.
यूजर्स लिख रहे हैं- ये हुई ना बात, कहना बहुत आसान है. आप दोनों ने दिल जीत लिया. कितने सिम्पल तरीके से समझाया है.