अक्सर टीवी सीरियल गिरती TRP को बढ़ाने के लिए लीप का सहारा लेते हैं. काफी हद तक मेकर्स अपनी कोशिश में कामयाब भी होते हैं. वहीं कई बार लीप के बाद भी शो की स्टोरी में कोई फर्क नहीं पड़ता.
लीप ने बनाया शो को मजेदार
आज हम ऐसे ही टीवी शोज की बात करेंगे, जिनकी पकाऊ कहानी में लीप के आने से ट्विस्ट आ गया. स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी 20 साल आगे बढ़ गई है.
लीप की वजह से शो में नए स्टार्स की एंट्री हुई है. पुरानी कास्ट के जाने से दर्शक दुखी हैं, लेकिन दूसरी तरफ नए चेहरों के साथ शो देखने का एक्साइटमेंट भी है.
'उड़ारियां' एक लोकप्रिय शो है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. पर बीच में शो की कहानी बोरिंग हो गई थी. इसलिए मेकर्स ने 15 साल का लीप लिया. लीप के बावजूद कहानी में कोई खास फर्क नहीं दिखा.
'बड़े अच्छे लगते हैं' एक ऐसा शो है, जिसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. ये शो जब भी पकाऊ लगने लगता है. इसमें फौरन लीप लेकर कहानी को आगे बढ़ा दिया जाता है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन के सबसे पुराने शोज में से एक है. बीते कुछ सालों में इस शो में कितनी बार लीप आया. बताना मुश्किल है. पर हां जो भी है, शो के दर्शक कम नहीं हुए.
एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' की जरा सी TRP कम होती है. इसके मेकर्स लीप लेने में देरी नहीं लगाते.
'कुमकुम भाग्य' भी उन टीवी शोज में से है, जिसे लोग लीप की वजह से देख रहे हैं. वरना सीरियल में देखने जैसे कुछ खास बचा नहीं है.
इस लिस्ट में कई और शोज का नाम भी शामिल होता, लेकिन लीप के बाद भी उन सीरियल्स की नैया पार नहीं लग पाई और उन्हें ऑफ एयर करना पड़ा.