टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' फेम कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा वेकेशन पर गए हैं.
हालांकि, अब दोनों ही मुंबई वापस लौट रहे हैं. पर इसी बीच नील का एक जवाब काफी वायरल हो गया.
दरअसल, एक इंटरव्यू में नील से पूछा गया कि उनकी शादी के दो साल हो गए हैं, वह बेबी प्लानिंग कर रहे हैं?
इसपर नील ने जवाब देते हुए कहा था कि उनके और ऐश्वर्या के लिए अभी करियर जरूरी है, इसलिए वह उसी पर ध्यान दे रहे हैं.
पर कुछ लोगों ने उनके इस जवाब का गलत मतलब निकाला, जिसके बाद कपल ट्रोल होने लगा.
नील और ऐश्वर्या को जब इसके बारे में पता लगा तो दोनों ने ही बेबी प्लानिंग पर दिए जवाब को लेकर पोस्ट शेयर की.
नील ने लिखा- जो भी लोग हमारी पर्सनल लाइफ पर न्यूज बना रहे हैं और हमारे भविष्य के बारे में बात कर रहे हैं, आप लोग यहीं रुक जाइए.
"मेरे से एक साधारण सवाल पूछा गया था, जिसका मैंने साधारण जवाब दिया. आपनी राय अपने पास रखें."
"दुनिया में और भी बहुत सारी चीजें हैं, जिनपर आप बात कर सकते हैं और फोकस भी." वहीं, ऐश्वर्या ने प्रेग्नेंसी की खबरों को फेक बताया.