बेडरूम सीन्स से ऐतराज, विदेशी एक्टर्स करें तो दिक्कत नहीं, एक्टर बोला- रेसिस्ट लगूंगा पर...

18 April 2024

Credit: Instagram

शक्ति अरोड़ा सालों से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. आजकल वो शो 'गुम है किसी के प्यार में' में ईशान भोसले का रोल प्ले कर रहे हैं.

इंटीमेट सीन्स से तौबा

उन्होंने अपने करियर में कई रोमांटिक शोज किए हैं. इनमें मेरी आशिकी तुमसे ही, कुंडली भाग्य जैसे बड़े सीरियल शामिल हैं.

लेकिन ऑनस्क्रीन इंटीमेसी को लेकर उनके क्लॉज हैं. वो टीवी पर लाइट रोमांस करने के लिए राजी हैं लेकिन इंटीमेट बेडरूम सीन्स से तौबा करते हैं.

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शक्ति ने कहा- मुझे लगता है इंडियन टीवी पर ऐसे सीन्स करते हुए अच्छे नहीं लगते हैं.

लोगों को ये रेसिस्ट लगेगा लेकिन ये उनकी राय है. मैं विदेशी एक्टर्स को ऐसे सीन्स करते हुए आराम से देख लेता हूं.

लेकिन जब देसी एक्टर्स पर्दे पर इंटीमेसी दिखाते हैं जो मुझे अजीब लगता है. इंडियन हीरो ऐसे सीन्स में लस्टी दिखते हैं.

शक्ति अरोड़ा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो शादीशुदा हैं. उनकी प्यारी सी पत्नी का नाम नेहा सक्सेना है.

पेशे से नेहा भी एक्ट्रेस हैं. दोनों की मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी. दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.