शादी के दो साल बाद बेबी प्लान कर रहा कपल, एक्टर बोले- कोशिश कर रहे पर...

21 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा सुर्खियों में आए हुए हैं.

बेबी प्लान कर रहे नील-ऐश्वर्या

पहले तो दोनों की थाइलैंड वेकेशन की रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही थीं. अब दोनों ने बेबी प्लानिंग को लेकर बात की है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में नील ने बताया कि वह और ऐश्वर्या बेबी प्लान कर रहे हैं. 

दोनों की शादी को दो साल हो चुके हैं. ऐसे में नील और ऐश्वर्या दोनों चाहते हैं कि वह पेरेंट्स बनें. 

नील ने कहा- कौन एक कम्प्लीट फैमिली नहीं चाहता? सब चाहते हैं. हम दोनों भी चाहते हैं. 

"हां हम बेबी प्लानिंग कर रहे हैं. इसके बारे में समय-समय पर बात भी करते रहते हैं, पर अभी के लिए हम दोनों के लिए करियर जरूरी है."

"हम दोनों बेबी की प्लानिंग करियर के साथ जारी रखेंगे. हालांकि, पेरेंट बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. पर देखते हैं भगवान की क्या मर्जी है."

बता दें कि नील और ऐश्वर्या दोनों ही अपने करियर के पीक पर हैं. एक्टिंग में कुछ नया ट्राय करने का प्लान कर रहे हैं.

नील का कहना है कि अगर उन्हें कोई रियलिटी शो ऑफर होता है तो वह इसे करने से नहीं चूकेंगे.