बेबी प्लानिंग, कैरेक्टर को लेकर भद्दे कॉमेंट्स कर रहे यूजर्स, एक्ट्रेस ने की बोलती बंद

7 Oct 2023

फोटो- ऐश्वर्या शर्मा, इंस्टाग्राम

'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अक्सर ही ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होते नजर आते हैं. कभी दोनों को बेबी प्लानिंग न करने को लेकर सुनना पड़ता है तो कभी सीरियल में दिखाए जाने वाले रोल के लिए.

एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बात तब ज्यादा आगे बढ़ती है, जब ट्रोल्स सिर्फ कपल को ही नहीं, उनके पेरेंट्स और फैमिली मेंबर्स तक को खरीखोटी सुनाते हैं. 

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान नील और ऐश्वर्या, दोनों ने ही यूजर्स को ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई. 

ऐश्वर्या ने कहा- मुझे नहीं पसंद जब ट्रोल्स मेरे पेरेंट्स या इन लॉज को घसीटते हैं. इतनी खराब चीजें वो लोग लिखते हैं कि मुझे कई बार समझ नहीं आता, मैं कैसे रिएक्ट करूं.

"मेरे ऑनस्क्रीन रोल को लेकर लोग ताने मारते हैं. यहां तक की पर्सनल होकर कॉमेंट्स करते हैं. और इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं."

"ट्रोल्स के लिए प्लेटफॉर्म ओपन रहता है, कोई भी कुछ भी आकर बोलकर चला जाता है. हमने सुनकर लेना पड़ता है. पर हम क्यों लें."

"जब उन्हें मुंहतोड़ जवाब हम देते हैं तो उन्हें बुरा लग जाता है, वो और ज्यादा अपनी हद पार कर देते हैं. बहुत खराब चीजें हैं ये सभी."