तन्वी ठक्कर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. तन्वी 'बहू हमारी रजनीकांत', 'गुम हैं किसी के प्यार में' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.
तन्वी कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. तन्वी ने अब डिलीवरी के बाद बॉडी में होने वाले बदलाव और पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर बात की है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके के प्रेग्नेंट महिलाओं को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है.
एक्ट्रेस बोलीं- खराब दिखने के लिए मैं आपसे माफी मांगती हूं. देर रात हो चुकी है, सोने का वक्त है. लेकिन मैं बीते कई महीनों से ठीक से सो नहीं पाई हूं. मैंने सोचा आपसे माफी मांगू...लेकिन फिर लगा क्यों?
मैं जैसी दिख रही हूं, उसके लिए मैं आपसे माफी क्यों मांगू? क्या आप लोग मेरी लाइफ जी रहे हैं? नहीं, तो फिर हम क्यों लोगों से माफी मांगते हैं?
तन्वी ने आगे बताया कि डिलीवरी के बाद उनकी बॉडी में काफी बदलाव आए हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मेरे बेबी के बर्थ को सात महीने हो चुके हैं.
लेकिन अभी भी मुझे लगता है कि ये मेरी नहीं किसी और की बॉडी है. मैं खुद को काफी मोटिवेट करती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि लोग क्या सोचेंगे?
तन्वी ने ये भी बताया कि एक बार वो अपने दोस्तों के साथ डिनर पर गई थीं. तब उनकी एक फ्रेंड ने प्रेग्नेंट महिला के मोटापे का मजाक उड़ाया था. उन्हें ये देखकर काफी दुख हुआ. वो बहुत रोई थीं.
अपनी केयर करने को लेकर तन्वी ने कहा- आपकी बॉडी जैसी है, उसे वैसे ही स्वीकार करें. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. जिम जाइए, एक्सरसाइज करिए, लेकिन लोगों के कहने पर नहीं. अगर किसी की कोई बात आपको बुरी लगती है तो उन्हें तभी जवाब दीजिए.