एक्ट्रेस आयशा सिंह सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से पॉपुलर हुई हैं. इस शो में इन्होंने साई का किरदार निभाया है.
ढाई साल शो का हिस्सा बनने के बाद आयशा ने इसे अलविदा कहने का फैसला लिया है.
शो में 20 साल की लीप आने वाला है, जिसमें शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह और भाविका अरोड़ा लीड रोल में नजर आएंगे.
हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में आयशा ने बताया कि उन्होंने वकालत की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी.
एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया. ऑडिशन दिए और उन्हें 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल मिला.
इस सीरियल से आयशा को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. पर अब एक्ट्रेस एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं.
आयशा का कहना है कि वह हॉलीडे पर जाना चाहती हैं और खुद के साथ कुछ समय बिताना चाहती हैं.
हालांकि, उनका यह हॉलीडे बहुत लंबा नहीं होने वाला है. वह काम पर वापसी करेंगी.
आयशा के पास टीवी के कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह तैयारियां शुरू करेंगी.