टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार' में की फेमस एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. वो 38 की उम्र में मां बनने वाली हैं.
एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट को एंजॉय करती हैं, वहीं इसकी झलक भी अपने चाहने वालों को दिखाती रहती हैं.
तन्वी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की, जहां वो अपने स्ट्रेच मार्क्स को बखूबी शो कर रही हैं और सुर्ख लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
एक्ट्रेस का ये फोटोशूट फैंस को बेहद इम्प्रेस कर रहा है. वो दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं. साथ ही उनके बैकग्राउंड में गायत्री मंत्र लिखा हुआ है.
सिर से लेकर पांव तक लाल रंग में सजी एक्ट्रेस का लुक देखते ही बनता है. उन्होंने मांग टीका, नोज रिंग, गले और कान में हेवी ज्वेलरी पहनी है.
डीप नेक वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने लहंगे को टीम किया है और लाल रंग के दुपट्टे का घुंघट लिया है. तन्वी के इस अंदाज पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- तेरे हवाले कर दिया. हर कोई कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहा है और इन तस्वीरों को बेहद खूबसूरत बता रहा है.
यूजर्स ने लिखा- मेरी तो सांस ही रुक गई, इतना खूबसूरत. वहीं एक और ने लिखा- तौबा तौबा, इतना सुंदर, आपको नजर ना लगे.
हाल ही में एक्ट्रेस की गोदभराई हुई है. इस ग्रैंड पार्टी में टीवी जगत से कई सेलेब्स नजर आए थे.