इंडस्ट्री में उड़ा मजाक, हुईं बॉडीशेम, क्रिकेटर बनकर बॉलीवुड में मिल पाएगी पहचान?

1 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

घूमर फिल्म का टीजर रिलीज होते ही हर जगह एक्ट्रेस सैयामी खेर की चर्चा जोरों- शोरों पर होने लगी है.

कौन हैं 'घूमर' की सैयामी?

'घूमर' में सैयामी खेर का किरदार है ही इतना दमदार कि लोग टीजर देखने के बाद उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाए. 

फिल्म में सैयामी एक महिला क्रिकेटर का रोल निभा रही हैं, जिसका सिर्फ एक ही हाथ है और एक हाथ से वो धमाकेदार गेंदबाजी करती हैं. 

'घूमर' में एक हाथ वाली खिलाड़ी का पूरे जज्बे के साथ किरदार निभाकर सैयामी ने लोगों को अपना मुरीद बना लिया है, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब इंडस्ट्री ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. 

सैयामी ने कई बार बॉडीशेमिंग झेली. एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था- लोग जज करते हैं, भद्दे कमेंट्स करते हैं. 

'लोगों ने मुझे बोला लिप-नोज सर्जरी करा लो. लेकिन मैं जैसी हूं, उसी में खुश हूं. लेकिन जब लोग बॉडीशेम करते हैं तो दुख होता है. '

एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में तेलुगू फिल्म Rey से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.

इसके बाद उन्होंने साल 2016 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मिर्जिया से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने 2020 में 'स्पेशल ओपीएस' के साथ डिजिटल डेब्यू भी किया था. 

एक्ट्रेस बीते 8 सालों से सिनेमा की दुनिया में एक्टिव हैं, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली है. 8 साल बाद भी उनका करियर फ्लॉप है.

अब 'घूमर' के टीजर लॉन्च के बाद एक्ट्रेस को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिषेक बच्चन की फिल्म के सहारे सैयामी बॉलीवुड में अपने कदम जमाने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं?