29 अप्रैल 2024
क्रेडिट: Getty
जेरार्ड बटलर ने '300' और 'Olympus Has Fallen' जैसी यादगार हॉलीवुड फिल्में की हैं. उनकी फिल्म 'प्लेन' (2023) अब ओटीटी पर आ गई है. फिल्म के सेट पर उन्होंने एक भयानक गलती की थी.
क्रेडिट: Getty
'प्लेन' में जेरार्ड ने एक पायलट का रोल किया था. फिल्म में उन्हें तूफान आने की वजह से अपना प्लेन एक वॉर-जोन में लैंड करवाना पड़ता है. जेरार्ड ने बताया था कि फिल्म के शूट पर उनसे एक बहुत बड़ी गलती हुई थी.
क्रेडिट: Getty
पिछले साल फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के समय Late Night With Seth Meyer शो पर जेरार्ड ने बताया था कि वो कोई भी प्रोजेक्ट करें, उनसे ऐसी गलती जरुर होती है जिससे उन्हें ही नुकसान होता है.
क्रेडिट: Plane (2023)
जेरार्ड ने बताया कि 'प्लेन' में उनका एक सीन है, जिसमें वो फाइनल सीक्वेंस के लिए प्लेन उड़ाने से पहले चेक कर रहे हैं कि प्लेन में सब ठीक है.
क्रेडिट: Plane (2023)
जेरार्ड ने बताया कि उन्होंने एक जानकार पायलट की तरह एक्टिंग करते हुए दो व्हील्स के बीच हाथ डाला. सीन का टेक करते हुए वो जब भी हाथ निकालते उनके हाथ पर खून और एक हरा फ्लूड लगा होता.
क्रेडिट: Plane (2023)
उन्हें नहीं पता था कि ये ग्रीन फ्लूड है क्या. फिल्म का शूट प्यूर्टो रिको में था, जहां बहुत गर्मी होती है, इसलिए पसीना भी बहुत आ रहा था. जेरार्ड, ग्रीन फ्लूड वाले हाथों से ही बार बार चेहरा पोंछते रहे.
क्रेडिट: Reuters
जेरार्ड ने बताया कि वो फ्लूड उनके 'गले में, नाक में, मुंह में और आंखों में पहुंच गया.' और फिर उनका चेहरा बुरी तरह जलने लगा. फिर उन्हें पता चला कि ये असल में फास्फोरिक एसिड था!
क्रेडिट: Reuters
जेरार्ड ने बताया कि जब जलन हुई तो उन्होंने झट से मुंह पर पानी के छींटे मारना शुरू कर दिया. सब चिल्लाने लगे कि 'ऐसा मत करो'. यहां तक कि सेट पर मौजूद रियल पायलट्स भी ये सब देखकर घबरा गए.
क्रेडिट: Getty
जेरार्ड ने बताया, 'मैं जैसे जिंदा जलने लगा था. ये बहुत गंभीर था.' उन्होंने कहा कि उन्हें घंटों जलन होती रही थी. मगर सीन्स में ये पूरा मामला बहुत अच्छा लग रहा था.
क्रेडिट: Plane (2023)
जेरार्ड की फिल्म प्लेन इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर आई है. थिएटर्स में हिट रही इस फिल्म को ओटीटी पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
क्रेडिट: Reuters