18 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/गेटी इमेज
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म में जलियांवाला बाग के नरसंहार पर लड़े गए कानूनी मुकदमे को दिखाया गया है.
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील शंकरन नायर का किरदार निभाया है. फिल्म में जलियांवाला बाग के नरसंहार में लोगों पर गोली चलाने का आदेश देने वाले ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर को भी दिखाया गया है.
'केसरी 2' में इस रोल को ब्रिटिश एक्टर साइमन पेसली डे ने जनरल डायर का किरदार निभाया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर साइमन हैं कौन.
साइमन पेसली डे, ब्रिटिश टेलीविजन और सिनेमा का जाना माना नाम हैं. अपने 3 दशक के करियर में उन्होंने थिएटर से लेकर रेडियो प्ले, टीवी शो और फिल्मों में काम किया है.
टीवी पर साइमन का पहला शो 'रेड ड्वॉर्फ था. इसके अलावा 'डॉक्टर हू', 'द मस्किटियर्स' संग अन्य शोज में काम किया है. नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द क्राउन' और 'शेरलॉक' से उन्हें पहचान मिली थी.
साल 2004 में साइमन ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली पिक्चर 'चर्चिल: द हॉलीवुड इयर्स' थी. इसके बाद उन्होंने 'स्टार वॉर्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर' और 'ब्रेक्जिट' जैसी फिल्में कीं.
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' से साइमन पेसली डे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में उन्होंने जनरल रेजिनाल्ड डायर का रोल निभाया है, जिसे सराहना मिल रही है.