आमिर संग पोज दे रही थी जेनेलिया, हाथ छोड़कर भागे रितेश, हैरान हुईं एक्ट्रेस फिर...

20 June 2024

Credit: Instagram 

आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिलना शुरू हो चुका है.

जेनेलिया ने आमिर संग दिए पोज 

फिल्म रिलीज से पहले गुरुवार को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की.

सितारे जमीन पर कई मामलों में एक खास फिल्म है. फिल्म से जेनेलिया डिसूजा ने कई सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है.

स्क्रीनिंग पर वो काफी एक्साइटेड दिखीं. इवेंट में उन्होंने हसबैंड रितेश देशमुख संग एंट्री ली. रितेश और जेनेलिया को देखकर इनके चाहने वालों का दिल खुशी से झूम उठा.

रितेश और जेनेलिया पैपराजी के लिए पोज कर रहे थे, तभी वहां आमिर खान आ जाते हैं. पैप्स उनसे जेनेलिया संग पोज देने के लिए कहते हैं.

आमिर और जेनेलिया पिक्चर्स क्लिक करा रहे थे, तभी रितेश वहां से चले जाते हैं. रितेश कहते हैं कि आप दोनों आराम से फोटो क्लिक कराओ. इसके बाद आमिर और जेनेलिया ने उन्हें फोटो के लिए वापस बुलाया.

ये दिन जेनेलिया और आमिर का था. इसलिए रितेश उनसे खास मोमेंट की लाइमलाइट नहीं लेना चाहते थे. पर हां रितेश को अचानक वहां से जाता देखकर जेनेलिया और आमिर थोड़े सरप्राइज जरूर हो गए थे.