11 JUNE 2025
Credit: Instagram
जेनेलिया डिसूजा आमिर खान के साथ सितारे जमीन पर दिखाई देने वाली हैं. वो इससे पहले अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म वेड से 10 साल बाद दमदार कमबैक किया था.
जेनेलिया ने 2012 में राजनीतिक परिवार से आने वाले एक्टर रितेश देशमुख से शादी कर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने इस दौरान आई मुश्किलों पर बात की.
जेनेलिया ने जूम से कहा- अधिकतर लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या 10 सालों तक चकाचौंध से दूर रहना आसान था, और मैं कहती हूं, ‘ये वही था जो मैं चाहती थी, इसलिए मैंने किया.’
मैंने 10 साल बाद एक नई जगह देखी और मैं उस जगह पर खुश हूं. हो सकता है मैं 10 फिल्में न करूं, मैं सिर्फ तीन ही करूं, लेकिन मेरी खुशी उसी में है और वही सबसे ज़्यादा मायने रखता है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों (मैं और रितेश) क्योंकि इस इंडस्ट्री से हैं, तो ईमानदारी से कहूं तो ये चीजें थोड़ी आसान हो जाती हैं क्योंकि मैं समझती हूं कि असल में क्या मायने रखता है.
किसी ऐसे इंसान के लिए जो इस इंडस्ट्री से नहीं है, ये थोड़ा चौंकाने वाला हो सकता है क्योंकि कभी-कभी हमारे शूट के शेड्यूल और टाइमिंग बहुत ही अजीब होते हैं.
जैसे रात को शूट करना पड़ता है. मैं ये नहीं कह रही कि ये नामुमकिन है, लेकिन जो कोई इस इंडस्ट्री से है, वो शायद जल्दी समझ लेता है, बजाय उनके जो बाहर से हैं.
जेनेलिया बोलीं- ये अब तक का एक शानदार सफर रहा है, और मैं इसे किसी और तरीके से नहीं चाहती.
जेनेलिया बता चुकी हैं कि शादी के बाद मेकर्स ने खुद ही उन्हें साइडलाइन कर दिया था. लोग मान चुके थे कि वो अब काम नहीं करेंगी. लेकिन अब फिल्म मेकिंग में बदलाव आ चुका है.