13 July 2025
Credit: Instagram @geneliad
जेनेलिया देशमुख हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'सितारे तमीन पर' में नजर आईं. बड़े पर्दे पर जेनेलिया ने 13 साल बाद कमबैक किया है.
Credit: Instagram @geneliad
कमबैक को लेकर वो नर्वस इसलिए भी थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि लोग उन्हें भूल चुके हैं, लेकिन ऐसा नहीं निकला. जेनेलिया के काम को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं, जितना पहले किया करते थे.
Credit: Instagram @geneliad
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में जेनेलिया ने बताया- पिछले 10 साल में मैंने कुछ खास काम नहीं किया है. शायद दोस्तों के लिए काम किया.
Credit: Instagram @geneliad
कुछ गाने कर लिए इधर-उधर, बस उतना ही काम किया. ओटीटी के लिए मैंने शायद 2-3 फिल्में कर लीं. मुझे लगा था कि लोग मुझे भूल चुके हैं और मैं उनके लिए अब मायने नहीं रखती हूं.
Credit: Instagram @geneliad
पर मेरे लिए लोगों का रिस्पॉन्स काफी शॉकिंग है, क्योंकि लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं. मेरे काम की सराहना कर रहे हैं. आमिर कान की फिल्म थी तो लाज्मी है लोगों की नजरें भी इस फिल्म पर टिकी थीं.
Credit: Instagram @geneliad
पर इन सबके बीच मुझे यही लगता रहा कि मैं अब लोगों के लिए मायने नहीं रखती. लोग मुझे भूल चुके होंगे. लोगों से जो कॉम्प्लीमेंट्स मुझे मिल रहे हैं, अच्छा लग रहा है.
Credit: Instagram @geneliad
बतौर एक्टर और इंसान दोनों. अगर लोग आपको पर्दे पर देखना चाहते हैं तो मेरे लिए ये बड़ी बात है, क्योंकि हर किसी के लिए ये कॉम्प्लीमेंट आज के टाइम में आता नहीं है.
Credit: Instagram @geneliad