शादी के बाद पति ने छुड़वाई एक्टिंग? 35 की एक्ट्रेस ने बताया सच

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम रही हैं. उन्होंने फिल्मों में बढ़िया काम कर पहचान बनाई. हालांकि शादी के बाद से उन्हें कम ही फिल्मों में देखा गया है.

क्यों पर्दे से दूर रही एक्ट्रेस?

जेनेलिया ने एक्टर रितेश देशमुख से शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस काफी समय पर्दे से गायब रहीं. बाद में उन्हें बस मुट्ठीभर फिल्मों में ही देखा गया.

ऐसे में माना जा रहा था कि जेनेलिया को रितेश ने शादी के बाद काम करने से रोका है. सालों तक इस अफवाह को सुनने अब एक्ट्रेस ने इसके पीछे का सच भी बता दिया है.

जेनेलिया ने बताया कि इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है. उनका कहना है कि रितेश ने कभी उन्हें काम करने से नहीं रोका. बल्कि वो खुद बड़े पर्दे से दूर रहना चाहती थीं.

जेनेलिया डिसूजा ने कहा, 'लोग वही कहते हैं जो वो कहना चाहते हैं. लेकिन सच ये है कि मैंने इस बात का फैसला किया था. आज भी लोग कहते हैं, 'तुम और ज्यादा काम क्यों नहीं करती हो'? मुझे नहीं लगता मैं और काम कर सकती हूं.' 

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि मुझे मेरे बच्चों के साथ रहना ज्यादा पसंद है. मैं वो करना चाहती हूं, मैं ये करना चाहती हूं, मैं चुनूंगी कि मुझे क्या करना है.'

कुछ समय पहले रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को मराठी फिल्म 'वेड' में साथ देखा गया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

कपल ने एक दूसरे को 11 सालों तक डेट किया था. उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट्स पर हुई थी. इसके बाद 2012 में दोनों ने शादी रचाई.

रितेश और जेनेलिया आज एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. दोनों के दो बेटे हैं- रियान और राहिल जिनकी परवरिश वो साथ मिलकर कर रहे हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जेनेलिया जल्द जियो सिनेमा की फिल्म 'ट्रायल पीरियड' में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ मानव कौल ने काम किया है. 21 जुलाई को फिल्म स्ट्रीम होगी.