8 APR
Credit: Instagram
फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण संग दिखे एक्टर धैर्य करवा ने फैंस को सरप्राइज किया है. उन्होंने गुपचुप जयपुर में शादी कर ली है.
दूल्हा बने धैर्य की अपनी दुल्हन संग वेडिंग फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फैंस एक्टर को शादी के ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, धैर्य ने 7 अप्रैल 2025 को जयपुर में इंटीमेट वेडिंग की है. उनकी दुल्हन ने रेड लहंगा पहना है. धैर्य व्हाइट शेरवानी और रेड पगड़ी में दिखे.
वायरल फोटो में धैर्य अपनी दुल्हन संग कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं. दोनों मंडप पर बैठे हैं. स्माइल कर रहे हैं. उनकी दुल्हन शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
हालांकि अभी एक्टर की दुल्हन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनका नाम क्या है, वो क्या करती हैं, फिल्म इंडस्ट्री से हैं या नहीं... कोई डिटेल नहीं मिली है.
एक्टर ने इंस्टा पर भी वेडिंग फोटोज को अभी तक शेयर नहीं किया है. इससे साफ मालूम पड़ता है धैर्य अपनी मैरिड लाइफ को सीक्रेट रखना चाहते हैं.
धैर्य जयपुर के ही रहने वाले हैं. फिल्म उरी से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो 83 में रवि शास्त्री के रोल में दिखे. फिर वो मूवी गहराइयां और सीरीज ग्यारह ग्यारह में नजर आए.
गहराइयां फिल्म में धैर्य ने दीपिका के बॉयफ्रेंड का रोल प्ले किया था. दोनों ने रोमांटिक सीन भी शूट किए थे. इस फिल्म ने उनके करियर को माइलेज दी थी.