कैमरे पर एक्ट्रेस का Liplock, इंटीमेट सीन कर बोलीं- बार बार करते हैं, पीछे पड़े ट्रोल्स 

24 जुलाई 2023

Photos: Instagram

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ अपनी बोल्डनेस के लिए फेसम हैं. इंस्टा पर आप उनकी बोल्डनेस की झलक साफ देख सकते हैं.

गहना की किसिंग फोटो

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर को-एक्टर को Kiss करते हुए फोटो शेयर किया है. दोनों के लिपलॉप की ये फोटो वायरल है.

शूटिंग के दौरान का ये रोमांटिक सीन है. रेड बिकिनी टॉप और ग्रीन साड़ी में गहना का ग्लैमरस अवतार दिखता है.

गहना की फोटो जितनी बोल्ड है. उनका कैप्शन भी कम रोमांटिक नहीं है. वो लिखती हैं- चलो ये बार-बार करते हैं.

एक्ट्रेस को लिपलॉक फोटो शेयर करने पर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने लिखा- शर्म करो. 

गहना वशिष्ठ एक्ट्रेस होने के साथ वीडियो क्रिएटर भी हैं. वो एरॉटिक वीडियोज में काम करती हैं. इंटीमेट सीन्स से वो परहेज नहीं करतीं.

एक्ट्रेस मिस एशिया बिकिनी रह चुकी हैं. उन्हें एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात सीजन 3 से फेम मिला. कई फिल्मों में उन्होंने आइटम सॉन्ग किए हैं.

स्टार प्लस के शो बहनें में वो काम कर चुकी हैं. एमटीवी इंडिया के शो ट्रू लाइफ में वो VJ रही हैं.

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में गहना का नाम भी सामने आया था. उन्हें इस केस के चलते जेल की हवा खानी पड़ी थी.