गहना वशिष्ठ एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन आर्टिस्ट हैं.
गहना वशिष्ठ पर अडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन्वॉल्व होने का आरोप है.
सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियो काफी छाए रहते हैं.
हाल ही में गहना ने एक न्यूड फोटोशूट कराया है.
इन फोटोज के साथ गहना ने लिखा है कि न तो इस फोटोशूट के दौरान उन्होंने कुछ पिया और न ही उनका यौन शोषण हुआ.
गहना ने बताया कि इस फोटोशूट की पेमेंट भी उन्हें टाइम पर मिल गई.
गहना के अनुसार हयात रीजेंसी में इस शूटिंग के दौरान करीब 20 लोग थे.
गहना ने कहा है कि वे 18 साल से ज्यादा आयु की हैं, इसलिए वे ये गुजारिश करती हैं कि डेढ़ साल बाद उनके किसी भी प्रोड्यूसर पर धारा 370, 376 और 354 न लगाई जाए.
पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद से एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ कई बार सफाई पेश कर चुकी हैं. उन्होंने राज कुंद्रा का पक्ष लेते हुए कहा है कि वह इरॉटिक कंटेंट बनाते हैं न कि पोर्न कंटेंट.
गहना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी परेशानी बताते हुए लिखा- मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है, समझ नहीं आता कि मैं जी ही क्यों रही हूं. लानत है मेरी जिंदगी पर, मर जाना चाहिए मुझे तो.