वेब सीरीज 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस के गुपचुप शादी रचाने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं.
गहना वशिष्ठ ने की शादी!
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गहना वशिष्ठ ने अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड फैजान अंसारी से शादी की है. दोनों की शादी काफी इंटीमेट तरीके से हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गहना वशिष्ठ ने इस्लामिक रीति-रिवाज को फॉलो करते हुए पति फैजान संग निकाह किया है.
हालांकि, कपल ने अपनी शादी की खबरों को अभी तक कंफर्म नहीं किया है. लेकिन निकाह सेरेमनी से गहना और फैजान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
दुल्हन के लाल जोड़े में एक्ट्रेस के फोटोज वायरल हो रहे हैं. वो एक मुस्लिम ब्राइड बनी हैं. दुल्हन बनकर गहना काफी खूबसूरत लग रही हैं.
रेड लहंगा चोली संग उन्होंने हैवी नेकलेस और नथनी पहनकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है. वहीं, एक्ट्रेस के पति शेरवानी में और व्हाइट टोपी में दूल्हा बने काफी जंच रहे हैं.
कई लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर गहना वशिष्ठ के दूल्हे राजा फैजान अंसारी कौन हैं? बता दें कि फैजान एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्टर हैं.
कुछ समय पहले वो अमेजन मिनी टीवी के रियलिटी शो Datebaazi में नजर आए थे.
वहीं, गहना वशिष्ठ की बात करें तो वो एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप में फंस चुकी हैं. एक्ट्रेस अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं.
शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.