27 मार्च 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
नेटफ्लिक्स फिल्म 'सोनी' की एक्ट्रेस गीतिका ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री ने उन्हें एक इमेज में स्टीरियोटाइप कर दिया है.
गीतिका हरियाणा से हैं और 'सोनी' में उन्होंने दिल्ली पुलिस की एक ऑफिसर का रोल किया था. इस रोल में उन्हें हरियाणा एक्सेंट वाली हिंदी बोलनी थी.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में गीतिका ने बताया कि इंडस्ट्री में लोगों ने मान लिया है कि हरियाणा की ये लड़की, इसी तरह बोल सकती है और एक खास 'टाइप' के रोल ही कर सकती है.
गीतिका ने बताया कि इस स्टीरियोटाइप की वजह से ही उन्हें एक रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था, जो बाद में प्रियंका चोपड़ा ने निभाया.
गीतिका की एजेंसी ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के लिए उनका नाम आगे बढ़ाया था. ये एक NRI लड़की का रोल था.
कास्टिंग करने वाले पहचान गए कि गीतिका ने 'सोनी' में काम किया है. उन्होंने कहा, 'उसे इंग्लिश बोलनी आती है? एक्सेंट में इंग्लिश बोलना तो छोड़िए.' फिर उन्हें बताया गया कि वो इंग्लिश बोल लेती हैं.
गीतिका ने कहा कि 'सोनी' की वजह से लोग उन्हें ऐसा ही समझते हैं. लेकिन वो लोगों को बताना चाहती हैं कि हरियाणा से एक लड़की है, जो इस तरह भी इंग्लिश बोल लेती है.
गीतिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की है. उन्होंने संस्कृत में डिप्लोमा भी किया है और कुछ दिन एक स्कूल में थिएटर भी सिखाया है.
उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त ने 'सोनी' की स्क्रिप्ट उन्हें 'अमेरिकन इंग्लिश' से 'दिल्ली की हिंदी' में ट्रांसलेट करने के लिए भेजी थी. बाद में उन्हें ही इस फिल्म में लीड रोल मिल गया.
गीतिका ने, तापसी पन्नू के लीड रोल वाली फिल्म 'थप्पड़' में भी काम किया है. वो डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो 'स्कूल ऑफ लाइज' में भी नजर आई थीं.