कोरियोग्राफर्स ही हैं जो स्टार्स के साथ-साथ दर्शकों को भी एक से बढ़कर एक बढ़िया स्टेप सिखाते हैं. ऐसी ही एक कोरियोग्राफर गीता कपूर 5 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं.
क्यों कोरियोग्राफर नहीं होते स्लिम?
कहा जाता है कि वजन घटाने के लिए डांस अच्छी एक्सरसाइज होती है. लेकिन फराह खान, गीता कपूर और गणेश आचार्य को देखें तो मंन में सवाल उठता है कि क्या ये बात गलत है?
इस सवाल का जवाब एक इंटरव्यू में खुद इन कोरियोग्राफर्स ने दिया था. गीता कपूर ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी वो पतली हुआ करती थीं.
ऐसे में उन्होंने बताया था, 'जब तक आप सिर्फ डांसर हैं और एक्टिव होकर डांस कर रहे हैं, शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है. जैसे ही आप कोरियोग्राफर बनते हैं आपका आधा काम स्लो हो जाता है.'
गीता बताती हैं, 'आप शारीरिक तौर पर बहुत कुछ नहीं कर रहे हो. आप दूसरों से मेहनत करवा रहे हो.' साथ ही उन्होंने बताया कि वो ज्यादा डांस क्यों नहीं करती हैं.
वो कहती हैं, 'ये देखना अजीब लगता है कि हम सभी का वजन कितना बढ़ गया है. मुझे स्लिप डिस्क की दिक्कत है, इसलिए मैं हमेशा डांस नहीं कर सकती.'
गीता कपूर ने आगे कहा, 'अगर भगवान मुझे फिट रहने की इजाजत देते तो मैं हर वक्त फुदकती रहती. लेकिन मेरी कमर की दिक्कत की वजह से मैं ऐसा नहीं कर सकती.'
वहीं टेरेंस लुईस का इस बारे में कहना है कि कोरियोग्राफर हमेशा स्ट्रेस में रहते हैं, इसकी वजह से खुद पर ध्यान नहीं दे पाते. लेकिन एक डांसर के लिए फिट होना जरूरी है.
गीता और टेरेंस इन दिनों रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सीजन 3 को जज कर रहे हैं. उनके साथ एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी हैं.