20 AUG 2025
Photo: Instagram @geetabasra
गीता बसरा ने 2015 में क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की थी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने शादी से पहले एक शर्त रखी थी.
Photo: Instagram @geetabasra
भारती सिंह के पॉडकास्ट में गीता ने कहा- वो (हरभजन) क्लियर थे. उन्होंने मेरा पोस्टर देखा था. शायद उनके लिए ये पहली नजर का प्यार था.
Photo: Instagram @geetabasra
उन्होंने युवराज सिंह से मेरा नंबर मांगा था. क्योंकि युवराज के ढेर सारे दोस्त हुआ करते थे. इसके बाद हरभजन ने मुझे मैसेज किया था.
Photo: Instagram @geetabasra
लेकिन मैंने उनके मैसेज का जवाब नहीं दिया था. क्योंकि मुझे क्रिकेट और क्रिकेटर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने तब वर्ल्ड कप जीता ही था.
Photo: Instagram @geetabasra
कुछ दिनों बाद मैंने हरभजन को मैसेज का जवाब देते हुए बधाई दी. इसके बार हमारी दोबारा से बात हुई. जब हम मिले, तो हरभजन क्लियर थे कि उन्हें दोस्ती नहीं करनी थी.
Photo: Instagram @geetabasra
उन्होंने मुझसे कहा- तेरे से ही शादी करूंगा. मैंने कहा- शादी? तब मैं बस 21 साल का थी. मैं अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थी.
Photo: Instagram @geetabasra
गीता के मुताबिक, उन्हें डर था कि क्रिकेटर संग नाम जुड़ने से उनके करियर को डैमेज होगा. शादी की खबरों की वजह से उन्होंने 4 फिल्में खोई थीं.
Photo: Instagram @geetabasra
10 महीने बाद उन्होंने हरभजन को हां कहा. वो कहती हैं- मैंने उसे कहा था, जिस दिन तुम 300 विकेट झटक लोगे उस दिन मैं हां कहूंगी.
Photo: Instagram @geetabasra
कुछ दिनों बाद हरभजन ने 300 विकेट पूरे किए. फिर हमने शादी की तैयारी शुरू की. वो स्टार थे. लेकिन उनमें स्टार्स जैसा एटीट्यूड नहीं था. वो मेरी तरह पंजाबी थे.
Photo: Instagram @geetabasra
शादी से पहले गीता को कल्चरल डिफरेंस और लॉयलटी को लेकर टेंशन थी. लेकिन हरभजन ने उन्हें गलत साबित किया. साल 2015 में उनकी धूमधाम से शादी हुई.
Photo: Instagram @geetabasra