8 Apr 2025
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्टर राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एकता कपूर की नकल उतारती दिखी थीं, क्योंकि एकता ने उनके पति के वेट लॉस पर इनडायरेक्टली निशाना साधा था.
राम कपूर के ट्रांसफॉर्मेश के बाद एकता कपूर ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि कुछ लोग दवाइयां खाकर वजन घटाते हैं. तब माना गया था कि एकता ने राम पर ही निशाना साधा है.
एकता के रिएक्शन के तुरंत बाद ही गौतमी का भी पलटवार वीडियो सामने आ गया था. ऐसे में लोगों को लगा था कि एकता कपूर और राम कपूर की पत्नी गौतमी के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई है.
गौतमी का वीडियो देख लोगों ने कहा था कि उन्होंने एकता की मिमिक्री करके उनका मजाक उड़ाया है.
गौतमी ने अब अपने उसी वीडियो का सच दुनिया को बताया है. अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में गौतमी ने कहा कि उनकी एकता कपूर से कोई लड़ाई नहीं है. वीडियो उन्होंने मस्ती में बनाया था. लेकिन लोगों ने उसे गलत समझ लिया.
एकता कपूर की नकल उतारने वाले वीडियो पर गौतमी बोलीं- मैंने यह काम किसी से भी बदला लेने के लिए नहीं किया था. ये सोशल मीडिया ने इसे इतना बढ़ावा दे दिया है. लोगों के बीच में अब ये डिबेट चल रही है.
मैंने इस एटीट्यूड से ये किया ही नहीं है कि मुझे बदला लेना है. ऐसा कुछ भी नहीं है.
गौतमी ने आगे कहा- मैंने सिर्फ फन में वो वीडियो बनाया था. मैंने इसलिए वीडियो बनाया था, ताकि लोग उसे देखकर हंस सकें. हमारे बीच कोई लड़ाई या दुश्मनी नहीं है. सभी को शांत होने की जरूरत है.
वो 30 सेकंड का वीडियो है. उसे देखिए, देखकर हंसिए और आगे बढ़िए. मुझे लगता है कि मुझसे और एकता से ज्यादा लोगों ने उस वीडियो को सीरियस ले लिया है.