8 May 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Hauterrfly संग बातचीत में गौतमी ने बताया कि उनकी बेटी सिया ने करीबन 38 किलो वजन घटाकर तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
गौतमी ने कहा कि उनकी बेटी की वेट लॉस जर्नी ने न सिर्फ पूरे परिवार को इंस्पायर किया, बल्कि वो उनके पति राम कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन की भी वजह बनीं.
गौतमी बोलीं- इस साल हम कई कंट्रोवर्सी से घिरे रहे. हमारे परिवार के लिए ये अलग ही तरह की जर्नी थी. हमने लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया था. बाहर से खाना नहीं मंगाते थे. ये वो चीजें थीं, जो हमें काफी पसंद थीं.
गौतमी ने आगे बताया कि उनके पति राम कपूर ने अपनी हेल्थ को लेकर कई बड़े कदम उठाए. एक्ट्रेस ने कहा- राम 24 घंटे भूखे रहते थे, कभी 48 घंटे उन्होंने फास्टिंग की. उन्होंने बहुत क्रेजी चीजें कीं.
लेकिन राम को सबसे ज्यादा मोटिवेशन सिया से मिली. सिया ने राम से पहले ही वेट लॉस जर्नी शुरू कर दी थी. मुझे लगता है कि उसी चीज ने राम को इतना ज्यादा मोटिवेट किया.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बेटे ने भी 10 किलो वजन कम किया है. एक्ट्रेस बोलीं- मेरी बेटी ने मुझे वॉर्न किया था कि मैं किसी को भी न बताऊं.
लेकिन वो लोग सचमें खुद को भूखा रखते थे. वो सभी काफी पैशनेट थे. बता दें कि राम कपूर ने अपना 55 किलो वजन घटाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.