जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद कैसा था एक्ट्रेस का हाल? पति ने ऑपरेशन थिएटर से दिखाई झलक

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 Aug 2023

टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने शादी के 5 साल बाद जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. 

डिलीवरी के बाद ऐसा था एक्ट्रेस का हाल

एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल से घर आ चुकी हैं. लेकिन अब उनके पति और एक्टर गौतम रोड़े ने पंखुड़ी की प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक की पूरी जर्नी फैंस संग शेयर की है. 

वीडियो में एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी स्कैन, ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले का हाल भी देखा जा सकता है.

कपल की लाइफ के उस स्पेशल मोमेंट की झलक भी देख सकते हैं, जब पंखुड़ी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था और ऑपरेशन थिएटर में पहली बार उन्होंने अपने बच्चों की टच फील की थी. 

वीडियो में ये भी देख सकते हैं कि एक्टर गौतम रोड़े ने जब पहली बार अपने बच्चों को गोद में लिया था, तब किस तरह खुशी से उनकी आंखें नम हो गई थीं.

स्पेशल वीडियो को शेयर करते हुए गौतम ने कैप्शन में लिखा- जब रुककर पिछले 9 महीनों की जर्नी देखते हैं...स्कैन से लेकर बच्चों के दुनिया में आने तक के प्रोसेस को देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. 

गौतम की पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा- दिल को छूने वाला.

एक फैन ने कहा- आप दोनों कितने लकी हैं. एक साथ दो बच्चों के पेरेंट बन गए. कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं. 

गौतम और पंखुड़ी की बात करें तो दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी. 5 साल के लंबे इंतजार के बाद कपल की फैमिली फाइनली कंप्लीट हो गई है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो पंखुड़ी और गौतम दोनों ही टीवी स्टार्स हैं. गौतम को सरस्वतीचंद्र शो से फेम मिला था. वहीं, पंखुड़ी रजिया सुल्ताना, मैडम सर शोज में काम कर चुकी हैं.