फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. 25 जुलाई को उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों का दुनिया में स्वागत किया था. अब वो बच्चों को लेकर मंदिर पहुंचे हैं.
बच्चों के साथ दिखीं पंखुड़ी
पंखुड़ी ने बच्चों संग एक क्यूट फोटो को शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि वो इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने गई थीं. साथ ही गौतम भी नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार डबल कर दो, हमारे बच्चों के लिए आशीर्वाद भी डबल कर दो. बच्चों संग पहली बार इस्कॉन मंदिर गए थे.'
पंखुड़ी और गौतम संग उनके बच्चों को फैंस खूब दुआएं दे रहे हैं. यूजर्स ने परिवार को क्यूट भी बताया है. खुद को मिलने वाले प्यार से कपल बेहद खुश हो गया है.
इससे पहले पंखुड़ी ने जन्माष्टमी का त्योहार अपने बच्चों संग मनाया था. तब उन्होंने बच्चों के नाम का खुलासा भी किया था.
एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपने बच्चों का नाम राध्या और रादित्य रखा है. ये अलग नाम कपल के फैंस को भी काफी पसंद आए थे.
पंखुड़ी अवस्थी और उनके पति गौतम रोड़े की उम्र में 14 साल का अंतर है. कपल ने 27 दिसंबर 2017 को शादी रचाई थी.