गौतम गुलाटी टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. एक्टर बिग बॉस 8 के बाद से ही सलमान खान के काफी करीब हैं.
गौतम रॉयल लाइफ जीते हैं. 3 साल पहले उन्होंने मुंबई में अपने लिए एक आलीशान घर खरीदा था.
बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में अब गौतम गुलाटी ने अपने लग्जरी हाउस का टूर कराया.
गौतम ने बताया कि उनकी बिल्डिंग में 7 अलग स्विमिंग पूल हैं. एक बहुत बड़ा जिम है. बास्केट बॉल कोर्ट, टेनिस समेत कई आउटडोर गेम्स की सुविधाएं हैं.
गौतम के घर में एक बार भी है. एक्टर ने बताया कि उन्होंने खासतौर पर सलमान खान के लिए अपने घर में बार बनाया है.
गौतम बोले- मैंने सलमान सर के घर में एक कॉर्नर में बार देखा था. वो ज्यादातर टाइम उसी के आस-पास रहते हैं.
मैंने सलमान सर को मैसेज करके कहा- मैं ड्रिंक नहीं करता. कभी-कभी स्मोक कर लेता हूं. लेकिन मैंने अपने घर में आपके लिए एक बार बनाया है.
मैंने सलमान सर से कहा अब तो आपको एक बार मेरे घर आना ही पड़ेगा. सलमान सर बहुत बिजी रहते हैं. इसलिए वो अभी तक नहीं पाए.
मैंने बार में 40-50 सिगार, कई तरह की ड्रिंक्स रखी हैं. लेकिन कोई नहीं पीता है. जब कुछ दोस्त आते हैं, तो वो थोड़ी बहुत ड्रिंक ले लेते हैं.
गौतम बोले- मैंने बार एरिया स्पेशली सलमान सर के लिए बनाया था. मैंने सोचा था कि जब भी वो आएंगे, तो आराम से चिल करेंगे, लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं.
गौतम गुलाटी की बात करें तो वो दीया और बाती हम, कैसी ये यारियां जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. बिग बॉस 8 के विनर भी रह चुके हैं.
साल 2021 में गौतम ने सलमान खान की फिल्म राधे में भी काम किया था. वो अजहर फिल्म में भी दिख चुके हैं.