क्र‍िकेट टीम में जीजा है शमी, देवरानी हैं ऋषभ पंत, सुनकर बोले- मैं नहीं हूं संत

2 JULY 2025

Credit: Instagram

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस शनिवार भारतीय क्रिकेटर्स गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा का अलग अंदाज देखने को मिलेगा. 

क्रिकेटर्स की खुली पोल!

कपिल शर्मा के फनी सवालों के आगे सबकी पोल खुलती नजर आएगी. शो का एक प्रोमो सामने आया जहां सभी का मजाकिया अंदाज दिखा.

प्रोमो की शुरुआत में जैसे ही कपिल गौतम से पूछते हैं- कोच साहब परमिशन है लड़के मस्ती कर सकते हैं? तो गौतम बताते हैं- मुझे इनसे परमिशन लेनी पड़ती है. 

जब कपिल ने पूछा कि टीम में देवरानी कौन है जो इधर की उधर करती है? तो अभिषेक शर्मा पंत की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- पाजी ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे.

ऋषभ भी मस्तीभरे अंदाज में कहते हैं- सारे गलत काम मुझसे कराते हैं ये लोग. इसी के बाद टीम में जीजा कौन है का जवाब देते हुए मोहम्मद शमी का नाम लेते हैं. 

ऋषभ की बात सुन गौतम भी तुरंत कहते हैं- ये वो जीजा है जो दो साल से घर नहीं आया. तो कपिल भी कहते हैं- आज गंभीर पाजी का नया रूप निकलकर सामने आया है.

इसके बाद युजवेंद्र चहल की खिंचाई होती है, जहां उनके IPL में महंगे ऑक्शन से लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों तक का जिक्र होता है. 

बातों बातों में कपिल की भी पोल खुलती दिखती है. वो बताते हैं कि अगर कोई कॉमेडियन शो में मुझसे अच्छी कॉमेडी करता है तो मैं उसका टाइम काट देता हूं. 

ये सुनते ही ऋषभ पंत जो अपने मस्तीभरे अंदाज के लिए पॉपुलर हैं, कहते हैं- नाम है मेरा पंत, समझ मत मुझे संत. बता दें, प्रोमो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और अब तक का सबसे फनी एपिसोड होने की बात कह रहे हैं.