टीवी और फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस गौरी प्रधान ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अपने नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो सीरियल में काम करती थीं तो उन्हें कितनी दिक्कतें हुई थीं.
गौरी प्रधान का बड़ा खुलासा
इंटरव्यू में गौरी प्रधान से पूछा गया कि क्या वो एक्ट्रेस राधिका मदान की टीवी इंडस्ट्री में काम करना मुश्किल है वाली बात से सहमत है. इसपर एक्ट्रेस ने सहमति जताई.
उन्होंने बताया कि उनके पॉपुलर शो 'कुटुंब' के सेट्स पर शेड्यूलर्स से उनकी रोज लड़ाई होती थी. कई बार ऐसा होता था कि गौरी बीच शूट से चली जाती थीं.
गौरी कहती हैं, 'जब आप एक टीवी शो करते हो, वो शो लंबा हो, और फिर आप मूवी करते हो, तो ये बहुत आसान लगता है. लगता है जैसे आप छुट्टियों पर हैं. ये इतना आसान होता है, कोई दिक्कत ही नहीं.'
उन्होंने आगे अपने शो 'कुटुंब' के शूट के बारे में बात की. वो कहती हैं, 'मेरी रोज शेड्यूलर से लड़ाई होती थी. ये बहुत आम बात थी. मुझे समय से आने और जाने के लिए जाना जाता था.'
'कुटुंब में मैं लंबे बाल दिखाने के लिए विग पहनी थी. तो रात को 9 बजे सब एक दूसरे का मुंह देखना शुरू कर देते थे. मैं अपनी विग उतारकर रखती थी और शूट के बीच में घर चली जाती थी, क्योंकि मैं समय पर आई थी तो जाना भी समय पर ही बनता था.'
गौरी प्रधान के मुताबिक, इस वजह से इंडस्ट्री में उनकी पहचान अड़ियल और एटीट्यूड वाले इंसान की हो गई थी, जिसके साथ काम करना बहुत मुश्किल है.
गौरी ने ये भी कहा कि आप टीवी शोज में पूरा समय शूटिंग ही करते हैं. आपकी कोई पर्सनल, सोशल और फैमिली लाइफ नहीं बचती.
लेकिन तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद भी एक्ट्रेस शो के शूट पर अगले दिन वापस जाया करती थीं. हाल ही में गौरी प्रधान को फिल्म 'अ विंटर टेल इन शिमला' में देखा गया था.