सीक्रेट दरवाजे से 'टोरी' में एंट्री, कब हुई पार्टी? गौरी के हेड शेफ ने खोले खान परिवार के राज

15 JUNE 2025

Credit: Instagram

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का रेस्टोटरेंट टोरी इन दिनों खूब चर्चा में है. ये फैब्यूलस लाइव्स ऑफ इंडियन वाइव्स के शो में भी देखा गया था. 

शेफ ने किया खुलासा

रेस्टोरेंट के हेड शेफ स्टेफन गैडिट हैं. उन्होंने हाल ही में स्क्रीन से बातचीत में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि खान परिवार एक सीक्रेट दरवाजे से एंट्री लेता है. 

टोरी में जब भी खान परिवार को अपने स्पेशल डिनर के लिए आना होता है तो वो मेन गेट का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि अलग ही खुफिया रास्ते से एंट्री लेते हैं. 

स्टेफन ने बताया कि टोरी में स्पेशली खान परिवार के लिए एक सीक्रेट डोर है. वो बोले- वे लोग यहां काफी बार आते हैं, और जब उनके पास समय नहीं होता, तो वे ऑर्डर करके खाना घर मंगवा लेते हैं. 

अबराम को यहां का सुशी बहुत पसंद है, और सुहाना भी अपने दोस्तों के साथ कई बार आ चुकी हैं. शाहरुख भी कई बार आए हैं, खासकर गौरी और परिवार के साथ. 

उन्होंने यहां पूजा ददलानी की ऐनिवर्सरी भी मनाई थी. शाहरुख को हमारे यहां के लैम्ब चॉप्स बहुत पसंद हैं, वही उनका रेगुलर ऑर्डर है.

स्टीफन ने आगे कहा कि अगर उन्हें कुछ सही नहीं लगता, तो वो अपनी राय देती हैं. अब तक सब कुछ अच्छे से चल रहा है और मैनेजमेंट और गौरी खान के बीच अच्छी समझ है. 

उन्होंने ये भी शेयर किया कि कैसे गौरी खान के पसंदीदा डिश को मेन्यू में शामिल करने को लेकर उन्हें थोड़ा संकोच था. वो बोले- उन्हें थाई करी बहुत पसंद है. 

और मुझे लगा कि ये तो हर जगह मिलती है, हमें ये नहीं रखनी चाहिए. लेकिन वो उनकी फेवरेट है, इसलिए हमने ये डिश मेन्यू में रखी. ये डिश उन्हें समर्पित है.