हाल ही में गौरी खान को अपनी मां सविता छिब्बर संग स्पॉट किया गया.
इससे पहले भी गौरी खान की मां के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं, जिसमें वो बेटी और दामाद संग पार्टी करती नजर आईं.
बेटी गौरी के अलावा सविता छिब्बर शाहरुख खान संग भी स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं.
पिछले साल सविता छिब्बर के बर्थडे पर किंग खान ने अपनी सासू मां से डांस सीखने की ख्वाहिश भी जताई थी.
शाहरुख खान की सासू मां सविता छिब्बर 'मन्नत' की देखरेख में गौरी और शाहरुख खान की मदद करती हैं.
एक इंटरव्यू में गौरी खान इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनकी मां 'मन्नत' का काफी ध्यान रखती हैं.
मां की वजह से गौरी खान और शाहरुख खान आराम से अपनी वर्क लाइफ पर फोकस कर पाते हैं.
मतलब ईस्ट और वेस्ट किंग खान की सासू मां हैं बेस्ट!