17 APR
Credit: Instagram
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी का मुंबई में Torii नाम का रेस्टोरेंट है. दावा है यहां पर नकली पनीर परोसा गया.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि गौरी के रेस्टोरेंट में उन्हें फेक पनीर सर्व किया गया था.
वो मुंबई के बड़े सेलेब्रिटी के रेस्टोरेंट जाकर पनीर टेस्ट करते हैं. इंफ्लुएंसर ने विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी, बॉबी देओल और गौरी खान के रेस्टोरेंट में जाकर पनीर खाया.
सभी रेस्टोरेंट में जाकर सार्थक ने पनीर की स्लाइस ली. उसे पानी में धोया. सारा मसाला निकाला, फिर पनीर पर आयोडीन की ड्रॉप्स डाली.
शिल्पा, विराट, बॉबी के रेस्टोरेंट को उन्होंने क्लीनचिट दी. वहीं गौरी के रेस्टोरेंट में परोसे गए पनीर को आयोडीन टेस्ट के बाद सार्थक ने नकली बताया.
सार्थक के इस दावे पर तुरंत रेस्टोरेंट का कमेंट आया. जिसमें लिखा है- आयोडीन टेस्ट स्टार्च की मौजूदगी को दर्शाता है, पनीर की शुद्धता को नहीं.
क्योंकि डिश में सोया-आधारित सामग्री शामिल है इसलिए ऐसा रिजल्ट आना लाजमी था. हम अपने पनीर और साम्रगियों की शुद्धता पर कायम हैं.
रेस्टोरेंट के कमेंट का सार्थक ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा- तो अब मैं आपके यहां पर बैन हूं? वैसे आपका खाना काफी टेस्टी है.
मालूम हो, गौरी का ये आलीशान रेस्टोरेंट पाली हिल में स्थित है. ये 82 सीटर पैन एशियन रेस्टोरेंट है. इसे गौरी ने फरवरी 2024 में शुरू किया था.