भीड़ में गौरी ने शाहरुख को किया प्रोटेक्ट, KKR की जीत के जश्न के बीच पति को दी ये हिदायत

27 May 2024

Credit: Social Media

शाहरुख खान के परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. किंग खान की टीम KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

गौरी ने शाहरुख को किया प्रोटेक्ट

KKR vs SRH का मैच देखने के लिए शाहरुख हमेशा की तरह चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे. 

शाहरुख के साथ उनके तीनों बच्चे और पत्नी गौरी खान भी मैच एन्जॉय करती दिखीं.

स्टेडियम से अब शाहरुख और गौरी खान का एक ब्यूटीफुल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक आदर्श पत्नी की तरह गौरी पति शाहरुख का काफी अच्छे से ध्यान रख रही हैं. मैच के दौरान गौरी बार-बार शाहरुख को मास्क पहनने के लिए कहती दिखीं. 

KKR की जीत के बाद शाहरुख जब मैदान में उतरे तो उन्हें कई खिलाड़ियों और सिक्योरिटी ने घेर लिया. लोगों की भीड़ में गौरी अपने पति शाहरुख को फिर से मास्क पहनाती दिखीं.

दरअसल, बीते हफ्ते हुए मैच के बाद शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें गर्मी की वजह से डीहाइड्रेशन हो गया था.

तबीयत बिगड़ने पर शाहरुख को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. बीमार होने के बाद किंग खान पहली बार मैच देखने पहुंचे.

ऐसे में गौरी खान शाहरुख की हेल्थ का खास ख्याल रखती नजर आईं. भीड़ में गौरी ने जिस तरह शाहरुख को प्रोटेक्ट किया, वो देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है. 

फैंस गौरी और शाहरुख को पावर कपल बता रहे हैं. वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है?