11 June 2025
Credit: Gauri Khan
शाहरुख खान और गौरी खान ने तीनों बच्चों के साथ रीलोकेट किया है. परिवार पूरे स्टाफ के साथ पाली हिल स्थित एक घर में शिफ्ट हुआ है.
पिछले दिनों तो खबर ये भी आई थी कि गौरी और शाहरुख ने अपने स्टाफ के लिए 24 लाख का घर रेंट पर लिया है. हालांकि, ये अबतक पूरी तरह कन्फर्म नहीं है.
अब गौरी ने News18 Showsha संग बातचीत में मन्नत के रेनोवेशन पर अपडेट दिया है. गौरी, पेशे से एक सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर हैं.
उन्होंने खुद मन्नत को डिजाइन किया. एक बार फिर से कर रही हैं. मुंबई में तो गौरी का स्टूडियो काफी बड़ा है, अब उन्होंने दिल्ली में भी इसकी ब्रांच खोलने का निर्णय लिया है.
नेशनल कैपिटल में अगर कोई गौरी से अपना घर डिजाइन करवाना चाहता है तो वो अपॉइंटमेंट लेकर बातचीत कर सकता है. मन्नत में जो रेनोवेशन चल रही है, उसपर भी गौरी ध्यान दे रही हैं.
गौरी ने इंटरव्यू के दौरान कहा- अभी घर पर काफी काम चल रहा है. हमारा रेनोवेटेड घर, पूरी तरह एक साल बाद तैयार होगा. तब हम लोग वापस उसमें रहने के लिए जाएंगे.
शाहरुख खान ने परिवार के लिए पाली हिल में दो डूप्लेक्स अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं. जो कि प्रोड्यूसर वासु भगनानी के हैं. शाहरुख के मन्नत से पहले से बेहतर सी व्यू नजर आएगा.