अंदर से कैसा दिखता है शाहरुख का करोड़ों का बंगला मन्नत? गौरी ने दिखाई झलक

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान असल जिंदगी में भी किसी किंग से कम जिंदगी नहीं जीते हैं. शाहरुख मुंबई में अपने घर मन्नत में रहते हैं, जो बेहद आलीशान है.

कैसा है शाहरुख का घर?

इटालियन स्टाइल में बने मन्नत के इंटीरियर को किंग खान की पत्नी गौरी खान ने डेकोरेट किया है. और अब उन्होंने घर के अंदर की एक झलक भी दे दी है.

गौरी ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्हें ऑल डेनिम लुक में देखा जा सकता है. वो एक ड्रॉर का सहारा लेकर खड़ी हैं. इसपर केतली रखी हुई हैं. 

गौरी के बैकग्राउंड में एक ब्लैक एंड व्हाइट पेंटिंग है. एक खूबसूरत लैम्प है और एक फ्रेम के साथ आईना है. घर का ये हिस्सा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है.

इस फोटो के कैप्शन में गौरी ने लिखा, 'एक घर वो जगह है जहां हम अपने असली रूप में रह सकते हैं. और ये कैसे डिजाइन किया गया है उससे फर्क पड़ता है.'

शाहरुख के घर की झलक पाकर फैंस बेहद खुश है. फैंस गौरी और उनके डिजाइन की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही सेलेब्स को भी गौरी खान का पोस्ट पसंद आ रहा है.

गौरी खान ने ही साल 2006 में अपने घर मन्नत को रेनोवेट किया था. शाहरुख का कहना था कि उनके पास इंटीरियर करवाने का बजट नहीं था इसके चलते उन्होंने वाइफ गौरी से ये काम करवाया था. 

गौरी इस समय इंडस्ट्री की टॉप इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने कई सेलेब्स के घर पर काम किया है. मई 2023 में गौरी खान ने अपनी किताब 'माय लाइफ इन डिजाइन' भी लॉन्च की थी.