20 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एडिट फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुईं गौरी खान, बचाव में आए फैंस, बोले- सब करते हैं यार

फैंस ने किया गौरी का बचाव

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे देखकर शक जताया जा रहा है कि गौरी ने शेयरिंग से पहले तस्वीर को हद से ज्यादा एडिट कर दिया था.

ये फोटो दुबई में हुए एक इवेंट की है, जिसमें हाल ही में गौरी खान पहुंची थीं. इवेंट की ओरिजिनल फोटो और गौरी की इंस्टा फोटो में काफी फर्क है.

इवेंट में गौरी को खूबसूरत कट-आउट ड्रेस में देखा गया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर कर खूब तारीफ भी पाई थी.

एक यूजर ने इवेंट की फोटो और गौरी की शेयर फोटो को साथ रखते हुए लिखा, 'सेलेब्स को अपनी तस्वीरों को 'खूबसूरत' बनाने की क्या जरूरत है?'

इस पोस्ट के बाद ट्रोल्स गौरी खान के पीछे पड़ने लगे तो उनके फैंस ने उनका बचाव करना शुरू कर दिया.

फैंस का कहना है कि गौरी खान असलियत में ज्यादा सुंदर लगती हैं. तो कुछ ने कहा कि सभी अपनी तस्वीर को शेयर करने से पहले एडिट करते हैं.

वैसे दुबई के इस इवेंट में गौरी खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी गई थीं. मां-बेटी के लुक्स को काफी पसंद किया गया था.

गौरी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने हाल ही में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी का घर सजाया था.