3 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रि‍यंका का डांस देखकर गौरी ने बजाई तालियां, फैंस की खुली रह गई आंखें

प्रियंका संग झूमीं गौरी

नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट में शाहरुख संग प्रियंका चोपड़ा और कई बड़े स्टार्स ने जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी थी. अब इवेंट से एक नया वीडियो सामने आया है.

इवेंट में रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा ने ठुमके लगाए थे. दोनों स्टार्स 'गल्ला गोड़ियां' गाने पर डांस करते दिखे. 

अब इवेंट से नया वीडियो समाने आया है. इसमें गौरी खान, प्रियंका चोपड़ा की डांस परफॉरमेंस एन्जॉय करती नजर आ रही है.

वीडियो में रणवीर और प्रियंका स्टेज पर है. वहीं गौरी खान ऑडियंस में खड़ी दोनों को देखते हुए झूम रही हैं.

प्रियंका की परफॉरमेंस और गाने पर गौरी खान को झूमते देख फैंस काफी हैरान हो गए हैं. साथ ही इसे लेकर वो खुशी भी जाहिर कर रहे हैं.

गौरी के अलावा आर्यन खान का भी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आर्यन, पिता शाहरुख को नाचते देख मुस्कुरा रहे हैं.

वीडियो में शाहरुख 'झूमे जो पठान' गाने पर थिरक रहे हैं. स्टेज पर पिता को देखते हुए आर्यन खुश हो रहे हैं. फैंस स्टारकिड की मुस्कान देख काफी इम्प्रेस हुए.

यूजर्स का कहना है कि अंबानी परिवार जादूगर है. उन्हीं के इवेंट में सबको अपने फेवरेट सेलेब्स साथ देखने को मिले. इससे फैंस काफी उत्साहित हैं.

शाहरुख खान का पूरा परिवार अंबानी के इवेंट में छाया हुआ था. गौरी खान और सुहाना खान के लुक्स के चर्चे अभी तक हो रहे हैं.